दिल्ली में तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में अरविन्द केजरीवाल रविवार को शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह के लिए केजरीवाल ने कई हस्तियों को आमंत्रित किया है लेकिन दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले इस समारोह में समाजसेवी अन्ना हजारे को न्योता नहीं मिला है जिनके साथ केजरीवाल ने यहां भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था।एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, ‘अपने पहले कार्यकाल के दौरान केजरीवाल ने अन्ना को शपथग्रहण समारोह के लिए बुलाया था लेकिन अन्ना ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए आने से इनकार कर दिया था और सीएम बनने की बधाई दी थी। इसके बाद भी केजरीवाल ने उन्हें कॉल किया था लेकिन अन्ना ने उनके फोन कॉल्स का कोई जवाब नहीं दिया अन्ना के सहयोगी ने बताया, ‘इस बार उन्हें कोई न्योता नहीं मिला।’ इस बारे में जब केजरीवाल से संपर्क की कोशिश की गई तो उनके सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री अभी किसी मीडियापर्सन से बात नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को अन्ना हजारे से जब दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत और केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह के बारे में पूछा गया तो वह सिर्फ मुस्कुरा कर रह गए और कोई जवाब नही दिया |
धीरेन्द्र वर्मा