बिहार में उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। यहां बिजली सस्ती हो सकती है। वह भी 30 परसेंट तक। इस पर अंतिम फैसला लेने को लेकर मंथन चल रहा है। बेशक इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।दरअसल, बिहार विद्युत विनियामक आयोग की पटना में शुक्रवार को जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें डिमांड की गई कि बिजली की दर में 30 परसेंट की कमी लाई जाए। इसके समर्थन में जोरदार तर्क भी दिए गए।तर्क में बताया गया कि विद्युत टैरिफ में बिजली कंपनी को तीन सालों में 52 परसेंट लॉस की आयोग ने छूट दी है, लेकिन कंपनी ने 80 परसेंट तक छूट का लाभ लिया। इस आधार पर हर कैटेगरी के उपभोक्ताओं के लिए दर में 30 परसेंट कमी लाई जाए। आयोग के अध्यक्ष एसके नेगी, सदस्य राजीव अमित और रमेश कुमार चौधरी ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। एक सप्ताह में उठाए गए सवालों का जवाब देने के लिए समय दिया।