दिल्ली चुनाव के बाद अब सबकी नजरें बिहार चुनाव पर जा पहुंची है। बिहार में सभी दलों के नेताओं ने कमान संभाल ली है और बिहार चुनाव को लेकर बयान बाजी शुरू हो गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी के साम्प्रदायिक एजेंडा के साथ खड़े रहने को लेकर जनता उन्हें सबक सिखाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा मुख्यमंत्री नितीश कुमार सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) पर बीजेपी के साथ खड़े हैं लेकिन बिहार की जनता उनको (नितीश कुमार, मुख्यमंत्री) सबक सिखाएगी। तेजस्वी यादव ने इस पर दिल्ली चुनाव का उदहारण दिया, तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को सभी सबक सिखाया और सच्ची राष्ट्रीयता दिखाई अब बिहार भी यही दोहराने वाला है।