रोजगारोन्मुखी संस्था भरतपुर शहरी आजीविका केंद्र का निरीक्षण जिला बाल संरक्षण ईकाई की सदस्य श्रीमती बबीता शर्मा द्वारा किया गया ।
भरतपुर, 20 फरबरी । आज शहरी आजीविका केंद्र जो स्वर्ग संस्था द्वारा चलाया जा रहा है पर सिडबी के सहयोग से आयोजित किए जा रहे सिलाई, ब्यूटी पार्लर और कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का जिला बाल संरक्षण इकाई की सदस्य श्रीमती बबीता शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया ।इस अवसर पर उन्होंने शहरी आजीविका केंद्र की महिलाओं द्वारा उनके स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बनाए जा रहे उत्पादों को जो अवशिष्ट से दीपक धूपबत्ती शुभ लाभ और पालक चंदन और चुकंदर आदि विभिन्न फलों और सब्जियों का प्रयोग करके तैयार किए गए ऑर्गेनिक गुलाल का भी विमोचन किया। उन्होंने ट्रेनिंग ले रही महिलाओं को अपने कार्य में दक्षता प्राप्त करने और कार्य में सुधार करने के लिए मार्गदर्शन किया व उन्होंने शहरी आजीविका केंद्र द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर शहरी आजीविका केंद्र के सचिव श्री बलवीर सिंह और प्रबंधक प्रवेंद्र सिंह चौधरी ने श्रीमती बबीता शर्मा का को बाल संरक्षण इकाई की सदस्य नामित किए जाने पर बधाई दी और अपने इस प्रकार के पर्यावरण हितैषी उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने हेतु सहयोग करने का भी अनुरोध किया ।इस अवसर पर श्रीमती बबीता शर्मा ने कुछ उत्पाद भी खरीदे ।कार्यक्रम में देवांश, पूजा कुमारी व सभी प्रशिक्षण ले रही महिलाएं मौजूद रही ।