जबलपुर- डीजी की मौजूदगी में धनुष और सारंग तोप का सफल परीक्षण हुआ। तोपों का परीक्षण जबलपुर के खमरिया के एलपीआर में किया गया है। बता दें कि धनुष और सारंग देश की सबसे ताकतवर औऱ आधुनिक तोपें है। 155 एमएम की धनुष एवं अपग्रेड गन 155 एमएम सारंग तोप का आज सफल परीक्षण हो चुका है।धनुष और सांरग तोप का परीक्षण के दौरान एसक्यूए के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल संजय चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि परीक्षण के बाद अब यह तोपें देश की सीमा सुरक्षा के लिए तैनात की जाएंगी। पाक की सभी चौकियां धनुष और सारंग के निशाने पर रहेंगी। इन आधुनिक तोपों की खासियत यह है कि ये रात अंधेरे में भी अचूक निशाना लगा सकती हैं। अब अब तक आठ तोपें सेना को सौंपी जा चुकी है। 21 जनवरी को सारंग तोप का पहला सफल परीक्षण हुआ था। परीक्षण के बाद लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे सेना के हवाले किया था।
कौशलेन्द्र पाण्डेय