बिहार में अब चिराग पासवान द्वारा ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा को लेकर चिराग पासवान का कहना है कि ‘हम पूरे रोड मैप के साथ लोगों के पास जाएंगे और एक टॉल फ्री नंबर की भी घोषणा करेंगे ताकि किसी भी समस्या को लेकर कोई भी हमें अपना सुझाव दे सके…’
चिराग पासवान की मानें तो आने वाले चुनाव में कोई विभाजनकारी नीति को सामने ना रखकर, जात-पात से ऊपर विकास की बात करनी चाहिए।
वहीं, चिराग पासवान ने यह भी बताया कि उनकी ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ की यात्रा की शुरुआत वैशाली और मुजफ्फरपुर से हो रही है। हर जिले में ये यात्रा जाएगी… और फिर 14 अप्रैल को गांधी मैदान में इस यात्रा का समापन होगा। उन्होंने आगे कहा कि हम एक विजन डॉक्यूमेंट ड्राफ्ट करने जा रहे हैं, जिसमें प्रदेश के कमेटी के लोग शामिल है। 10 से 12 लड़के-लड़कियों का ग्रुप बनाकर हम लोग कॉलेज में जाएंगे और बात करेंगे कि बिहार में कौन-कौन से चीजों की जरूरत है और वह क्या देखना चाहते हैं।
यह देखना दिलचस्प होगा कि चिराग पासवान की यह यात्रा कितनी सफल साबित होती है और इसका क्या परिणाम सामने आता है
कौशलेन्द्र पाण्डेय