साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र स्थित डेरा गांव में गुरुवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश के दौरान दुकान मालिक को गोली मार दी। आनन-फानन में व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम रवि कुमार सिंघल बताया गया है। इस वारदात के दौरान बदमाशों ने उनके हेल्पर भगवान दास को भी घायल कर दिया था। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर के अनुसार रवि कुमार सिंघल (47) डेरा गांव में परिवार के साथ रहते थे। उनके पिता का नाम राम कुमार है। रवि के परिवार में पत्नी, एक बेटा, दो बेटियां, मां और बड़ा भाई राकेश सिंघल व उसका परिवार है। रात तकरीबन सवा 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर रहे थे। हेल्पर भगवान दास भी डेरा गांव के रहने वाले हैं। उनके बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान बंद करते समय तीन लोग बाइक पर सवार होकर आये। एक बदमाश ने सीढ़ियों पर रखा रुपयों का थैला उठाया और भागने लगा। रवि ने उसका पीछा किया तो दूसरे शख्स ने रवि पर फायर कर दिया। गोली उनके सीने में लगी। बदमाशों ने हेल्पर दास के सिर पर भी वार किया और बैग लेकर फरार हो गये। बैग में कितने रुपये थे इसका पता लगाया जा रहा है। देर रात घटित इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस पर लापरवाही का आरोप वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के भाई ने कहा कि घटना के बाद एक तरफ जहां पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची तो वहीं दूसरी और पीसीआर वैन ने घायल को अस्पताल लेकर जाने से इनकार कर दिया। सड़क पर खड़ी पीसीआर में मौजूद शख्स ने कहा कि पहले आप पुलिस को कॉल कीजिए और जो दूसरी पीसीआर आएगी वो घायल को अस्पताल लेकर जाएगी। इलाके के लोग पुलिस के इस बेपरवाह रवैये से काफी नाराज और गुस्से में हैं।