अनुज मिश्रा, प्रधान संपादक, नई दिल्ली.
महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 23 फरवरी, 2020 को Integrated Talent Development Mission (ITDM) की ओर से हरिजन सेवक संघ, गाँधी आश्रम, किंग्सवे कैम्प, नई दिल्ली में “मुझमें गाँधी (Gandhi in Me)” अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में हरिजन सेवक संघ के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीदास जी, हरिजन सेवक संघ के सचिव श्री रजनीश जी एवं दिल्ली हरिजन सेवक संघ के अध्यक्ष भगवान दास जी उपस्थित रहे। ITDM की संरक्षक डॉ. स्वर्ण अनिल जी ने बापू के सिद्धान्तों एवं राष्ट्र निर्माण के उनके सपनों को पूरा करने के लिए संस्था द्वारा चलाई जा रही कईं महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया।
इस कार्यक्रम में गाँधी के सिद्धांतों पर उत्तरप्रदेश, शामली में कार्य कर रहे मनीष जैन ने अपने विचार साँझा किये, साथ ही गांधी साहित्य को घर-घर पहुँचाने का पावन कार्य करने वाले महेश जी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में असम के युवा कलाकारों के द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। जे. एन. यू. में पी.एच.डी की छात्रा और नृत्यांगना सुकन्या बरुवा ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की, साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा सुमन्या कश्यप ने ब्रह्मपुत्र पर आधारित गीत पर अपनी नृत्य प्रस्तुति दी तथा लोकनृत्य कलाकार टीना कलिता ने असम के लोकनृत्य बिहू को प्रस्तुत किया।
डॉ. गौतम चौबे ने हरिजन सेवक संघ में ITDM की ओर से बच्चों को दी जा रही निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी बताया। साथ ही जून-जुलाई 2020 में संस्था की ओर दिल्ली में आयोजित किये जाने वाले समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के बारे में भी बच्चों को अवगत कराया। जिसके दौरान छात्र – छात्राएं अपने पसंदीदा विषय में एक शार्ट टर्म इंटर्नशिप कर सकते हैं।
खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मीदास जी ने बताया कि गाँधी भारत के DNA में हैं, सुबह के स्नान से लेकर देश के संविधान तक हमारी जीवनशैली और कार्यप्रणाली में गाँधी हैं। बस आवश्यकता है तो स्वयं के अंदर के उस गांधी को पहचानने की। उन्होंने कहा कि “मुझमे गांधी” एक लोकप्रिय अभियान बनेगा।
ITDM द्वारा पूरे देश से 150 युवा गाँधीवादियों को इसी वर्ष दिल्ली में एकत्र किया जायेगा। ‘मुझमे गांधी’ अभियान के तहत अगले वर्ष तक अलग-अलग विश्वविद्यालयों और स्कूल-कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।