अनुज मिश्रा, प्रधान संपादक, नई दिल्ली.
भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा दिल्ली के इंडिया गेट के राजपथ पर 13 फरवरी से हुनर हाट का आयोजित किया गया । कल 23 फरवरी को इसका समापन हो गया । इस हुनर हाट को 15 लाख से जादा लोगो ने देखा। हुनर हाट उस समय राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के एक स्टाल पे लिट्टी चोखा खाया था जिसे बिहार में होने वाले चुनाव से जोड़ कर देखा गया था । अगला हुनर हाट राँची में 29 फरवरी से 8 मार्च 2020 तक आयोजित किया जाएगा ।
भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा 5 साल में ऐसे 100 हुनर हाट आयोजित करने का लक्ष्य है जिसे पिछ्ले साल 2019 से शुरू किया गया । मंत्रालय द्वारा चेन्नई, दिल्ली, कोलाकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, पटना, देहरादून और इंदौर में हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा । इस हुनर हाट का मुख्य उद्देश्य शिल्पकारों, कारीगरों और पाक विशेषज्ञों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाना और उनके बाजार में प्रदर्शन को बढ़ाना है। मंत्रालय ने देश के विभिन्न हिस्सों में 100 से भी अधिक हुनर हब स्थापित करने को मंजूरी दे दी है।