झारखंड-के गढ़वा जिले में एक युवक खुद का खून बेचकर हेरोइन का नशा कर रहा है। इस घटना के संबंध में युवक ने खुद सोशल मीडिया पर लगभग एक मिनट का वीडियो अपलोड किया है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग किया गया। सीएम हेंमत सोरेन ने झारखंड पुलिस, गढ़वा पुलिस और गढ़वा डीसी को इस वीडियो के खिलाफ सख्त जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही, इस घटना से निपटने के लिए एक योजना तैयार करने के लिए कहा गया है। दरअसल गढ़वा जिले के एक युवक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।इस वीडियो में युवक ने खुद का नाम गुजुर पउरिया बताया है। वह पेशे में कबाड़ बेचने का काम करता है। इस वीडियो में दो युवक बातचीत कर रहा है, जिसमें कहा गया कि वह 10-15 साल से हेरोइन का नशा कर रहा है। हेरोइन को खरीदने के लिए गढ़वा के ही दलाल के माध्यम से खुद के ब्लड को बेच दिया जाता है। खून बेचने का गैरकानूनी कारोबार लगभग 15 सालों से चल रहा है। लेकिन पुलिस को अब तक इसकी भनक नहीं लगी है। इस वीडियो में बताया गया कि क्लिनिक वालों ने दलाल का नंबर ले लिया है, जिसके माध्यम से हमलोगों को बुलाया जाता है। जहां एक यूनिट खून देने पर 800 से 1000 रुपए मिलते है। जिसके बाद इस पैसे से हेरोइन खरीदा जाता है।