अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। ट्रंप के विमान के एयरपोर्ट पर पहुंचे के बाद उससे सबसे पहले राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप उतरीं। बता दें कि कि ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ भारत दौरे पर पहुंचे हैं।इवांका ट्रंप प्रशासन में सलाहकार हैं। इवांका के साथ उनके पति जेरेड कुशनर भी पहुंचे हैं। इवांका पहले भी भारत आ चुकी हैं।इवांका पीएम नरेंद्र मोदी से पहले भी मिल चुकी हैं। साल 2017 में दोनों हैदराबाद मिले थे। तब इवांका ने मोदी से कहा था कि चायवाले से पीएम तक का सफर तय करके आपने दिखाया कि कुछ भी मुमकिन है।डॉनल्ड ट्रंप के प्लेन से निकलने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इवांका और उनके पति का स्वागत किया और कुछ देर उनसे बात की।अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाद 22 किलोमीटर के रोडशो के बाद इवांका ट्रंप महात्मा गांधी के आश्रम साबरमती पहुंचीं।साबरमती आश्रम में ट्रंप और उनकी पत्नी मिलेनिया ने गांधी जी के चरखे पर सूत काता। हालांकि इस दौरान इवांका वहां नजर नहीं आईं।