देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा रूकने के बजाय और खतरनाक रूप में तब्दिल होती नज़र आ रही है। बता दें कि नागरिकता कानून संशोधन (CAA) को लेकर शुरू हुआ बवाल पूरे उत्तर पूर्वी दिल्ली में दहशत का मंजर सा बन गया है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जमकर हिंसा तो हो ही रही है व साथ-ही-साथ मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी भी की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात तनावपूर्ण सा बना हुआ है। जहां एक ओर 5 मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है। आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। तीन दमकलकर्मी भी घायल हुए है
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर