पुष्कर पराग, नई दिल्ली
लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर, चांदबाग, करावल नगर, गोकुल पुरी और भजनपुरा में रुक-रुक कर हिंसा देर शाम तक जारी है। वहीं, पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए कई इलाकों में मार्च शुरू कर दिया है। इस बीच गृह मंत्रालय ने हिंसा करने वालों को गोली मारने का आदेश दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को यह आदेश देर शाम दिया गया है। गृह मंत्रालय ने एसएन श्रीवास्तव को वरिष्ठ विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था की हालात पर काबू पाने का जिम्मा सौंपा है। ये दोनों विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के ऊपर रहेंगे। एस एन श्रीवास्तव अभी सीआरपीएफ में एडीजी थे। इन्हें ऑर्डर जारी होते ही तुरंत सीआरपीएफ से रिलीव भी कर दिया गया।