बिहार विधानसभा में एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो गया है। जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेजस्वी यादव ने कहा कि हम तो कहते हैं कि आज संविधान की जीत हुई है, जनता की जीत हुई है, अमन-चैन की जीत हुई है। लालू जी की सरकार ने लोगों के सपने को साकार करने का काम किया है। ये एक बड़ी लड़ाई थी जिसे हमने जीता। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो लोग एक इंच पीछे नहीं हटेंगे कह रहे थे ये समझिए कि आज उन्हें भागना पड़ा। जिन भी राज्यों ने कहा कि हम एनआरसी, एनपीआर लागू नहीं करेंगे उनमें से बिहार एक ऐसा राज्य है जहां बीजेपी की सरकार है।