जहां एक ओर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा बुरी तरह से भड़की हुई है तो वहीं, चांद बाग इलाके में मौजूद एक नाले में अंकित नामक एक शख्स की लाश बरामद हुई है। यह शख्स आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर तैनात था। फिल्हाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट चुकी है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के भड़काऊ भाषण के बाद से जो हिंसा भड़की है वह रुकने का नाम नहीं ले रही है… मौजपुर, जाफराबाद समेत कई इलाकों में 24 फरवरी से शुरु हुई हिंसा अभी भी जारी है। 25 फरवरी को भी भजनपुरा में दो गुटों के बीच पथराव हुआ था। इस हिंसा के दौरान अभी तक 20 लोगों की जान जा चुकी है।
आपकी जानकारी के अनुसार 22 फरवरी की रात 10.30 बजे जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और फिर उन महिलाओं ने ही स्टेशन के नीचे एक तरफ की सड़क को जाम कर दिया था और इसी के साथ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया था।
प्रिया सिन्हा, सब एडिटर