नई दिल्ली,
नगारिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन को लेकर शुरू हुए बवाल 35 लोगों की जिंदगी छीन ली है तो करीब 250 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। हजारों वाहन फूंक दिए गए, सैकड़ों मकान जले और दुकानें लूट ली गईं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि दिल्ली में हिंसा के इस तांडव के लिए जिम्मेदार कौन है? सोशल मीडिया पर बहुत से लोग बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को विलेन बता रहे हैं तो कई लोग भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ रावण को दोष दे रहे हैं। पूरी सच्चाई तो पुलिस जांच के बाद सामने आएगी, लेकिन घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने से भी काफी कुछ सामने आता है।