प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर
महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को तो आप जानते ही होंगे… इन्होंने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी), नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि – “हमलोग देश में आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रहे हैं…
बता दें कि पटना में एक कार्यक्रम में तुषार गांधी ने साफ कहा कि – एनआरसी, सीएए और एनपीआर उन तीन गोलियों की तरह हैं जो बापू के सीने में उतार दी गई थीं…
हालांकि कुछ दिन पहले भी तुषार गांधी ने सीएए (CAA) को लेकर चिंता जताई थी और कहा था कि सीएए और एनआरसी देश के लिए बड़ा खतरा हैं। तुषार गांधी ने बोला कि – “नागरिकता संशोधन कानून पहला ऐसा कानून है जो पक्षपातपूर्ण माना जाता है और यह हमारे संविधान की भावना के खिलाफ है…”
आपकी जानकारी के लिए बता दें, देश के अलग-अलग इलाकों में इस कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है यहां तक कि कई प्रदेशों में इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव भी पारित हो चुके हैं।