नई दिल्ली-कौशलेन्द्र पाण्डेय,
जीटीबी अस्पताल में आज एक और मौत। दिल्ली दंगों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे थमने के बाद अब धड़कनें ज्यादा बढ़ी हुई हैं। हिंसाग्रस्त इलाकों में अब राख के ढेर और नाले लाशें उगल रहे है। इसके चलते मृतकों की तादाद को लेकर भी आशंकाएं गहरा गई हैं। बता दें कि खुफिया ब्यूरो के एक कर्मचारी अंकित शर्मा का शव मिलने के बाद गुरुवार को गोकुलपुरी के गंगा विहार जंक्शन के पास नाले से 2 और शव बरामद हुए हैं। नाले से शव मिलने की खबरें जंगल की आग की तरह फैल रही हैं। पुलिस शवों की तलाश में अब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उन नालों को खंगाल रही है, जो बंद हैं। बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 38 लोगों की मौत हुई हैसिग्नेचर ब्रिज से चलते समय वजीराबाद रोड की बाईं तरफ पड़ने वाले खजूरी खास, दयालपुर, करावल नगर और गोकलपुरी थाना इलाकों में उपद्रवियों की हिंसा की गवाही जली हुईं दुकान, मकान और गाड़ियां चीख-चीखकर दे रही हैं। अभी तक शिव विहार की एक जली दुकान और एक गाड़ी से एक-एक लाश मिल चुकी है। इससे आशंका जताई जा रही है कि राख के ढेर में तब्दील हो चुके मकानों, दुकानों, गाड़ियों के अलावा हिंसा प्रभावित बड़े नालों को खंगाला जाएगा तो कुछ और शव मिल सकते हैं। खजूरी पुश्ते से लेकर यूपी बॉर्डर तक, चांदबाग पुलिया से करावल नगर चौक तक, यहां से शिव विहार तिराहे तक, बृजपुरी रोड से वापस वजीराबाद रोड तक, शिव विहार समेत कई कॉलोनियों में सैकड़ों मकान, दुकान और गाड़ियां जलाई गई हैं। अभी इनकी खाक को छाना नहीं गया है। शिव विहार की एक दुकान से वहां काम करने वाले दिलबर नेगी की बॉडी गुरुवार को बरामद हुई है। इसी तरह सोनिया विहार के ग्रीन गार्डन में एक जली हुई कार के पास बॉडी मिली है। अभी बॉडी की पहचान नहीं हो पाई है।