दिल्ली में हुई हिंसा के बाद एक तरफ दिल्ली सरकार ने लोगों को राहत योजना के तहत नुकसान पहुंचाने वालों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इन दंगों में हिंदू पीड़िता परिवारों के लिए आर्थिक मदद के लिए एक कैंपेन शुरू किया गया है। कपिल मिश्रा ने क्राउड फंडिंग करके लोगों से आर्थिक मदद मांगी है कि जो परिवार इस दंगे में प्रभावित हुए हैं आप उनकी मदद कर सकते हैं। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि दिल्ली के दंगों में पीड़ित परिवारों को आपके साथ की जरूरत हैं। आगे लिखा कि किसी की हत्या कर दी गई। किसी की दुकान जला दी गई, किसी का घर आग लगा दी गई। लेकिन अब समय है, सबके साथ आने का, इन पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद आप भी कर सकते हैं।
कौशलेन्द्र पाण्डेय