बनियापुर,संजय कुमार,
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार राज्य एवं सारण जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित 24 वी ईस्ट जोन हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने विभिन्न राज्य की टीम बनियापुर के लौवा कला गांव संत जलेश्वर एकेडमी पहुँची। बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन सह आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानन्द राय के साथ बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , सारण जिला सचिव सह आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने भव्य तैयारी को अंतिम रूप दिया। मौके पर विद्यालय प्रबंधक विनीत कुमार सहित आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे । प्रतियोगिता के पूर्व संध्या बिहार एवं असम टीम ने रोमांचक अभ्यास मैच खेला। आयोजन सचिवसंजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार के अलावे झारखण्ड , पश्चिम बंगाल, उड़ीसा , असम , मणिपुर , त्रिपुरा , अरुणाचल प्रदेश की टीम भाग ले रही है । प्रतियोगिता में देश के दर्जनों पुरुष एवं महिला अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हैंडबॉल खेल का जौहर दिखाएंगे। आयोजन स्थल सारण के बनियापुर लौवा कला का संत जलेश्वर एकेडमी एवं खेल मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है।