कौशलेन्द्र पाण्डेय,
दिल्ली में हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है और इधर पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है। बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह कहा कि जिनके घर जले हैं उन्हें 25-25 हजार कैश दिए जाएंगे। वहीं, जिसको भी मदद चाहिए वह नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीएम से संपर्क करें।
यही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि अखबार में मुआवजे के फॉर्म निकाले जा रहे हैं। मुआवजे के लिए लोग खुद फॉर्म भरकर नॉर्थ-ईस्ट के डीएम के पास जा सकते हैं।
सीएम केजरीवाल ने लोगों को दिलासा देते हुए कहा कि दंगा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए तेजी से काम हो रहे हैं… खाना बांटना शुरू हो गया है और जिनके घर बुरी तरह से जल गए हैं उनके लिए रैन बसेरा भी बसाया जा रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने कामों का ब्यौरा देते हुए बताया कि – “हमने अपने 9 रैन बसेरों और उन लोगों के लिए स्थानीय सामुदायिक केंद्रों में आवास की व्यवस्था की है जिनके घर पूरी तरह से जल गए हैं या जो अपने घर वापस नहीं जा सकते हैं… जरूरत पड़ने पर हम लोगों के लिए अस्थायी टेंट की भी व्यवस्था करेंगे…”
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि – “नॉर्थ-ईस्ट में 4 उपमंडल हैं। आम तौर पर 4 एसडीएम होते थे, लेकिन अब हमने वहां 18 एसडीएम नियुक्त किए हैं जो जनता के बीच जा रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं। हम बड़े पैमाने पर भोजन भी वितरित कर रहे हैं…”