दिल्ली पुलिस ने कहा कि 6 लड़के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नारे लगाते हुए पाए गए हैं। हमने उन्हें राजीव चौक मेट्रो पुलिस स्टेशन में रखा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर एक ट्रेन के भीतर ‘देशद्रोहियों को गोली मारो’ के नारे भी लगाए गए। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो.. को’ नारा लगाया था। जिसके बाद यह नारा कई बार दोहराया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट अनुराग ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है। लोगों ने भगवा टी-शर्ट और कुर्ता पहन रखा था इंडिया टूडे के मुताबिक पांच-छह लोगों ने भगवा टी-शर्ट और कुर्ता पहन रखा था, जब ट्रेन मेट्रो स्टेशन पर रुकने वाली थी, तभी उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। ट्रेन में चढ़ने के बाद, उन्होंने देशद्रोही और भड़काऊ नारे लगाए जैसे देशद्रोहियों को गोली मारो, देश के गद्दारों को गोली मारो.. को आदि। जबकि कुछ यात्रियों उनके नारे लगाने में समूह में शामिल हो गए, जबकि कुछ लोग वाडियो बनाने में जुट गए। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोका और उन्हें दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। फिलाहल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।