आज शाम 5:00 बजे शाम को जिलाधिकारी पटना ने बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को जयप्रकाश सेतु पर ट्रकों के परिचालन को बंद करने से उत्पन्न स्थिति पर विमर्श के लिए अपने आवास पर एक बैठक बुलाई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने एसोसिएशन की सभी मांगों पर वैचारिक सहमति जताई। एसोसिएशन की मुख्य मांग जयप्रकाश सेतु पर सभी प्रकार के मालवाहक ट्रकों का परिचालन एवं गांधी सेतु पर भी वर्तमान अनुमान्य छ: चक्कों के ट्रकों को निर्माण सामग्री (बालू गिट्टी छोड़कर) परिचालन करने की अनुमति देने, पूलों की दुर्दशा के लिए जिम्मेवार ओवरलोडिंग को रोकने के लिए परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को पूरी तरह मुस्तैद करने के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारियों के निरीक्षण में जांच करने का प्रस्ताव, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव, मुख्य सचिव एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों के संयुक्त वार्ता का प्रस्ताव दिया। जिलाधिकारी पटना ने अपनी सहमति जताते हुए एसोसिएशन से सरकार के आग्रह पर विशेष परिस्थित ( रैली ) का हवाला देते हुए समय देने की बात कही। इसके लिए संगठन ने शुक्रवार (06/03/2020) तक का समय सरकार को दिया। अगर सरकार ने शुक्रवार (06/03/2020) तक दोनों पुलों को चालू नहीं कराया तो पूरे बिहार में चक्का जाम करने के लिए संगठन बाध्य होगा । आज की इस बैठक में पटना के जिलाध्यक्ष श्री धनंजय कुमार , रंजीत कुमार, पप्पू जी, अक्षय कुमार, जहानाबाद के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, शेखपुरा के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार राकेश, मनेर के अध्यक्ष श्री कौशल कुमार, बिहटा के अध्यक्ष शिव शंकर राय, चितरंजन सिंह, सुजीत कुमार, रंजन कुमार, रविशंकर कुमार, रोशन कुमार, विनोद जी, आलोक कुमार, रविंद्र जी, गुड्डू खान, चंदन प्रसाद, सरदार नवदीप सिंह, सोनी सिंह आदि उपस्थित थे.
विकास कुमार सिंह, सब एडिटर