भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड की पारी के दौरान डीप मिडविकेट पर हवा में उछलते हुए कीवी बल्लेबाज नील वैगनर का हैरतअंगेज कैच लपका जिससे उनके और काइल जैमीसन (49) के बीच नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ। जैसे ही रवींद्र जडेजा ने इस कैच को लपका, भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का 7 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।दरअसल छह साल पहले अप्रैल 2013 में धोनी ने जडेजा की फील्डिंग को लेकर ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि सर जडेजा कैच लेने के लिए दौड़ते नहीं हैं, बल्कि बॉल उन्हें खोज लेती है और उनके हाथों में गिर जाती है। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कुछ ही ऐसा हुआ, जिस पर धोनी का यह ट्वीट बिल्कुल फिट बैठता है।