धीरेन्द्र वर्मा, ग्रुप एडिटर, नई दिल्ली.
देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा अब एक नया खौफनाक रूप लेती नज़र आ रही है। दरअसल, दो दिन तक उत्तर पूर्वी दिल्ली में जो मौत का तांडव देखने को मिला था… वह भले अभी शांत हो गया हो लेकिन उसके निशान आज भी नज़र आ रहे हैं और वह भी नाले से लाशों के रूप में निकलकर।
आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में हिंसा शुरू होने के ठीक एक सप्ताह बाद हिंसा प्रभावित इलाकों के नाले से अब लाशें एक के बाद निकलती ही जा रही हैं। बता दें कि पिछले दो दिनों में इन नालों से 4 लाशें बरामद हुई हैं जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस तरह दिल्ली हिंसा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, नालों से निकल रही लाशों को देखते हुए अब पुलिस नालों में तलाशी अभियान शुरु कर चुकी है। बांस के बड़े-बड़े डंडों को नाले में डालकर पता लगाया जा रहा है कि नाले में कहीं बॉडी तो नहीं पड़ी हुई है…
दिल्ली हिंसा में अब तक नालों से कई लाशें बरामद की जा चुकी हैं और इनमें आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की चांद बाग के नाले से मिली लाश भी शामिल है।