नई दिल्ली -कौशलेन्द्र पाण्डेय,
दुनियाभर में कोरोना जिस तरह से एक से दूसरे शख्स तक पहुंचा। अब ऐसा ही कुछ भारत में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली में जिस शख्स को कोरोना वायरस था, अब उसकी वजह से नोएडा और आगरा में इसके होने का संशय बना हुआ है। हालांकि, पीएम मोदी ने इसपर कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी से भी मीटिंग की थी। कोरोना वायरस के दिल्ली पहुंचने के बाद अब इसके नोएडा और आगरा में भी दस्तक देने का खतरा मंडरा रहा है। इसके चलते नोएडा के एक बड़े स्कूल को फिलहाल तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरे को भी बंद करने की तैयारी चल रही है। नोएडा के इस स्कूल ने 6 मार्च तक छुट्टियों की घोषणा की है। नोएडा सीएमओ अनुराग भार्गव ने कहा है कि स्कूल बस को भी सैनिटाइज किया जाएगा जिसमें बच्चे स्कूल आते थे।