गुडेश्वर सिंह,
पुल के एप्रोच रोड में आयी दरार,दो वर्ष पहले ही हुआ था निर्माण कार्य।
दिघवारा।दिघवारा प्रखण्ड के केशरपुर और दरियापुर प्रखण्ड के अकबरपुर गांव के बीच माही नदी पर बने पुल के दोनों छोर पर बने एप्रोच रोड में बड़ी बड़ी दरार आ गयी है, जिससे दोनों छोड़ पर बने एप्रोच सड़क दिन पर दिन संकीर्ण होते जा रहा है, जिसके कारण आये दिन छोटी मोटी दुर्घटना होते रहती है।इस पुल और एप्रोच सड़क का निर्माण दो वर्ष पहले किया गया था लेकिन एक वर्ष के बाद से ही पुल के दोनों तरफ बने सड़क में दरार आना शुरू हो गया था जो दिन पर दिन बढ़ते चला गया,जिससे सड़क पर बड़ा बड़ा गड्ढा बन गया है,जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।वही निर्माण के समय उचित रोलिंग नही करने के कारण पुल के दोनों ओर की सड़क पुल के समतल ना होकर नीचे की ओर धंस गयी है।बता दे कि इस पुल से रोजाना हजारो लोग तथा सैकड़ो गाड़ियों का आवागमन होता रहता है।वही दिघवारा प्रखण्ड के तीन पंचायतो के लोग मुख्य मार्ग पर पहुँचने, ट्रेन पकड़ने के लिए सितलपुर स्टेशन जाने एवं बाजार जाने के लिए सबसे ज्यादा इस मार्ग से आवाजाही करते हैं।बता दे कि एन एच उन्नीस के जाम होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के रूप में लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं,लेकिन दरार के वजह से दो गाड़ियों को निकलने में दिक्कत होती है।बरहाल देखना है कबतक लोगो की परेशानी दूर होती है और सड़क को ठीक किया जाता है।