प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर.
एक ओर जहां हमारे समाज में आधुनिक बदलावों को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ देश के कुछ इलाकों में आज भी सामाजिक बुराइयां घर किए हुए हैं।
सरकार तो खूब बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, तो वहीं कई जगह लोग आज भी बाल विवाह को अपना रहे हैं… और कम उम्र में ही अपनी बेटी की शादी कर उसे विदा कर दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के गोपालगंज जिले कि… बाल विवाह कराने के आरोप में पुलिस ने मंदिर के पुजारी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार… बाल विवाह की यह घटना प्रसिद्ध थावे मंदिर की है। जिले के तुरकाहा की निवासी एक 13 साल की नाबालिग किशोरी की शादी हो रही थी। शादी की रस्म अदायगी चल ही रही थी कि इसकी जानकारी किसी ने महिला हेल्पलाइन को दे दी। इससे पहले किशोरी 30 साल के दूल्हे के साथ 7 फेरे लेती, मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शादी करा रहे पंडित, रेस्ट हाउस के मालिक, दूल्हे के पिता और दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि इस संबंध में पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने साफ बताया कि महिला हेल्पलाइन को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे बताया कि 13 साल की नाबालिग किशोरी की शादी मीरगंज के साहेबचक इलाके के रहने वाले 30 साल के मुन्ना सिंह के साथ हो रही थी और तभी हेल्पलाइन ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दे दी। इसी के साथ सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने छापेमारी कर शादी रुकवाई और सात फेरे लेने से पहले ही दूल्हे और शादी करा रहे पंडित समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।