कौशलेन्द्र पाराशर, संपादक /
ESIC द्वारा स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा 24 फरवरी 2020 से 10 मार्च 2020 के दौरान विशेष सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इस विशेष सेवा पखवाड़े के दौरान निगम के कार्यालयों द्वारा विभिन्न नियोजकों एवं औधोगिक केंद्रों में स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। निगम के दिल्ली क्षेत्र के अतिरिक्त आयुक्त सह क्षेत्रीय निदेशक दीपक जोशी ने सूचित किया कि दिनांक 24 फरवरी 2020 से अब तक 130 से अधिक स्वास्थ्य जांच व दंत जांच शिविरों का आयोजन किया गया है। इस पखवाड़े के दौरान बीमाकृत व्यकितयो को नगद हितलाभ एवं बिलों का भुगतान तथा कर्मचारी राज्य बिमा निगम के सहयोगी साझेदारों के लंबित बिलों की अदायगी एवं निस्तारण हेतु कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कार्यालयों व अस्तपालो में विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान इन कार्यालयों व अस्तपालो में लोक शिकायतों का मौके पर समाधान भी किया जा रहा है।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के योजनायों के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा एवं नगद हितलाभों का बीमाकृत व्यकितयो हेतु प्रावधान है जिसमें चिकित्सा हितलाभों बीमारी हितलाभ, मातृत्व हितलाभ , निःशक्तता हितलाभ, आश्रितजन हितलाभ एवं बेरोजगारी भत्ता प्रमुख है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के दिल्ली क्षेत्र में ESI में आच्छादित बिमितो की संख्या 17,16,640 हैं। इन बिमितो एवं नियोक्ताओं के सुविधा हेतु निगम द्वारा दिल्ली क्षेत्र में एक क्षेत्रीय कार्यालय, तीन उप क्षेत्रीय कार्यालयों एवं 14 शाखा कार्यालयों जे माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुविधाए\ हितलाभ प्रदान किये जाते है। चिकित्सा हितलाभ निगम के 04 अस्तपालो एवं 32 आषधलयो के माध्यम से प्रदान किया जाता है। सुपर स्पेसलिस्ट उपचार हेतु प्रमुख अस्तपतालो से टाई अप की व्यवस्था भी की गई है।