कोलकाता-संजय कुमार,
प्रदेश बीजेपी की ओर से राजधानी कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा हुआ मास्क बांट रही है। ये मास्क बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बांट रहे हैं। प्रदेश बीजेपी के दफ्तर के बाहर कोरोना वायरस से बचाव के लिए ये मास्क लोगों में बांटे जा रहे हैं। हालांकि इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।मास्क बांटने वाले लोग अपने हाथों से लोगों को मास्क पहना भी रहे हैं।
इस मास्क पर ‘सेव फ्रॉम कोरोना वायरस इनफेक्शन’ के साथ ही ‘मोदी जी’ भी लिखा है। मास्क पर कमल का फूल भी बना है। हालांकि मास्क की गुणवत्ता स्वीकृत मानदंडों के अनुकूल है या नहीं ये कहना मुश्किल है। इस मुद्दे पर प्रदेश बीजेपी नेतृत्व भी अधिकारिक रूप से बोलने से बच रही है। लेकिन ऑफ द रिकॉर्ड उनका कहना है कि इस तरह के मास्क बांटे जाने में कुछ भी गलत नहीं है। उनका कहना है कि, कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है उसकी रक्षा के लिए हम ये मास्क लोगों में बांट रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने जो प्रेरणा दी है उसी के आधार पर ये मास्क बांटे जा रहे हैं।