भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के सामने स्थित पाकिस्तान सेना की चौकियों को निशाना बनाने के लिए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया है कि सेना ने हाल ही में कुपवाड़ा सेक्टर के सामने स्थित पाकिस्तान सेना की चौकियों को निशाना बनाने के लिए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों और आर्टिलरी गोले का इस्तेमाल किया। यह जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही फायरिंग के जवाब में था। जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय सेना पाकिस्तान की चौकियों पर एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों से तवाह कर रही है।
कौशलेन्द्र पाण्डेय