एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और बागडोगरा के लिए गुरुवार से विमान सेवा शुरू हो गई। इंडिगो की ओर से शुरू की गई सीधी विमान सेवा से चंडीगढ़ के यात्रियों का तीन घंटे तक का समय बचेगा।इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 6148 ने गुरुवार को सुबह 6.10 पर चंडीगढ़ से उड़ान भरी और मात्र एक घंटे पचास मिनट में पटना पहुंची। पटना से इसने दोपहर में 12.5 बजे उड़ान भरी और 1.55 पर चंडीगढ़ पहुंची। पटना आने वाले सिख श्रद्धालुओं ने चंडीगढ़ से विमान सेवा शुरू होने पर खुशी जताई। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे सिख समुदाय के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ पहली विमान से आए यात्रियों का स्वागत किया।चंडीगढ़ से पटना के लिए सीधी विमान सेवा न होने के कारण पंजाब के लोग दिल्ली से पटना की फ्लाइट पकड़ते थे। इधर, पटना से बागडोगरा के लिए भी गुरुवार को विमान सेवा की शुरुआत हुई। पटना से विमान (6ई 6148) ने सुबह 8.30 बजे उड़ान भरी और सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पर 9.25 बजे पहुंचा। बागडोगरा से विमान सुबह दस बजे उड़ा व 11.35 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया।