सलोनी श्रीवास्तव, सवांददाता
आरबीआई (RBI) के निर्देशों के अनुसार यस बैंक के ग्राहक ₹50000 से ज्यादा की निकासी नहीं कर सकते। इस डर से गुरुवार रात कई शहरों में एटीएम (ATM) के बाहर यस बैंक के ग्राहकों की रुपए निकासी के लिए लंबी कतार लगी रही। दुर्भाग्यवश आरबीआई के आदेशानुसार इंटरनेट बैंकिंग की सेवा व एटीएम का सर्वर (Server) रात गुरुवार 12:00 बजे से बंद कर दिया गया । ऐसा होने से यस बैंक के ग्राहकों में अफरा-तफरी मची है। 6 मार्च सुबह बैंक के खुलते ही उनके ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने की कई शहरों के शाखा प्रबंधक को पुलिस प्रशासन की सहायता लेनी पड़ी। आरबीआई (RBI) का ये आदेश अगले एक महीने (05 मार्च 20- 03अप्रैल 20) तक के लिए है।