प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर.
बिहार विधानसभा में जहां बजट सत्र पेश होना था वहीं, एक अजीबोगरीब दृश्य सामने आया। बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान परिषद् सदस्य (एमएलसी) सुबोध कुमार राय एक चूहा को चूहेदानी में कैद करके बिहार विधानसभा परिषद् पहुंच गए। राजद विधायक ने यहां कहा कि बिहार की फाइलों को खाने वाला, शराब गटकने वाला और अस्पताल में रखे स्लाइन पीने वाले अपराधी चूहा को आज पकड़ लिया गया है।
वहीं, इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘यह सरकार अहम फाइलें, दवाईयां या शराब गायब होने पर हमेशा चूहे को ही जिम्मेदार ठहराती आयी है जिस वजह से हमने चूहे को पकड़ा और उसे विधानसभा लेकर आए ताकि उसे सजा दी जा सके।’
यही नहीं, राजद सदस्य ने यहां कहा कि अब राज्य सरकार को इस बदमाश चूहे को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। विधान परिषद् के गेट पर चूहे को लेकर काफी देर तक ड्रामा चलते रहा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में इस साल सितंबर-अक्तूबर में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में सत्ता और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है।
बिहार विधानसभा में कोई विधायक किसी चूहा को लेकर पहुंचा हो… यह पहली बार ऐसा हुआ हैं। राबड़ी देवी ने इस मामले में सरयू राय का पूरा समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले जल संसाधन विभाग का बांध टूट गया था… तब तत्कालीन मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि बांध चूहों की वजह से टूटा है और इसी कारण चूहे को सजा दिलाने के लिए राज सदस्य चूहा लेकर आए हैं।