सलोनी श्रीवास्तव, संवाददाता
केंद्रीय कर्मचारियों को बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने में रियायत
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel & Training) की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि कोरोना वायरस (COVID-19) के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों व विभागों के कर्मचारियों को बॉयोमेट्रिक उपस्थिति न देने की रियायत 31 मार्च 20 तक दी गयी है। चूँकि कोरोना वायरस बहुत ही सूक्ष्म और प्रभावी वायरस है और इसका संक्रमण दुनिया भर में तेज़ी से फैल रहा है। इसलिए केंद्रीय कर्मचारी 31 मार्च 20 तक अपनी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करेंगे।