डीसीपी अन्येष रॉय के अनुसार नजफगढ़ की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसने कौन बनेगा करोड़पति में लौटरी का झांसा देकर 40 लाख रुपये ठगे गए हैं। महिला से बेहिसाब बैंक अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर कराए गए और फिर आरोपियों ने उससे व्हाट्सएप का बैकअप डिलीट करवा दिया। नजफगढ़ निवासी इस महिला ने शिकायत में बताया कि उसको पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप मिला था, जिसमें उसके लॉटरी जीतने की बात कही गई थी। महिला उनके जाल में फंस गई। महिला का नंबर आरोपियों ने ढूंढा था, जबकि पाकिस्तान के राणा प्रताप सिंह ने खुद महिला से बात करके उनको फंसाया था। 5-10 हजार रुपये से शुरुआत कर करीब 40 लाख रुपये उनसे ठगे गये। महिला इस बात से भी परेशान थी कि अब तक उसने अपने पति को ठगी की बात नहीं बताई थी। एसीपी आदित्य गौतम की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रवीण, एसआई हरजीत ने जांच शुरू की। पुलिस ने रेकॉर्ड खंगाले तो जिन अकाउंट में महिला ने पैसे डाले थे, उसमें से एक अकाउंट सक्रिय मिल गया।
धीरेन्द्र वर्मा