जिला मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि दुर्घटना उत्तरी पटना से 80 किलोमीटर दूर कांटी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर उस दौरान हुई जब 14 लोगों को ले जा रहा तेज रफ्तार स्कॉर्पियो विपरीत दिशा से आ रहे ईंटों से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई। स्कॉर्पियो का नंबर up 4954 है। सिंह ने कहा कि गाड़ी में बैठे लोग हथौड़ी इलाके के एक गांव के निवासी थे और होली पर बक्सर से अपने घर लौट रहे थे।उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और सात लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि चार लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर में बैठे एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। इसके अलावा कार में बैठे तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि दुर्घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ घंटों के लिये बंद रहा। पुलिस और त्वरित कार्रवाई बल ने मौके पर पहुंचकर सड़क को खाली कराया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की नीति के अनुसार मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
अनुज मिश्रा