पुष्कर पराग, आंखफोड़वा DSP का कमाल, ड्राइवर ने तोड़ा ट्रैफिक नियम तो डंडे से फोड़ डाली आंख.
बेगूसराय में ट्रैफिक डीएसपी ने ट्रैफिक नियंत्रण के दौरान ऐसा डंडा चटकाया कि एक ड्राइवर को अपनी आंख गंवानी पर रही है. हालांकि पुलिस इसे ट्रैफिक नियंत्रण के दौरान भूलवश चोट लगने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित ड्राइवर को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ट्रैफिक नियम तोड़ने की कीमत चुकानी पड़ी आंख देकर
दरअसल शुक्रवार को बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी मोहम्मद मकबूल जो बस के ड्राइवर हैं, बस स्टैंड से अपनी गाड़ी निकालकर खगड़िया की ओर जाने के लिए रोड पर खड़े थे. इसी दौरान ट्रैफिक डीएसपी महेंद्र कुमार वहां पहुंचे और गेट के बाहर से ही डंडा चलाने लगे. डंडा चलाने के क्रम में ही डंडा मोहम्मद मकबूल के आंख में लग गई जिससे उसकी आंख में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए ड्राइवरों ने सड़क को जाम कर दिया लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी तरह भीड़ को खाली करवाया. फिलहाल मोहम्मद मकबूल का इलाज पुलिस एक निजी नर्सिंग होम में करवा रही है.
डॉक्टर बोले- पीड़ित के आंख में आई है गंभीर चोट
वहीं, डॉक्टर एके राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मरीज के आंख की स्थिति देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मरीज की आंख में गंभीर चोटें आई हैं और आंख में रोशनी लौटने की संभावना कम है. लेकिन फिर भी डॉक्टरों ने विश्वास दिलाया है कि बेहतर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस बोली- ट्रैफिक नियंत्रण के दौरान भूलवश लगी चोट
नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि बेगूसराय के लिए आए दिन जाम एक विकट समस्या बनकर खड़ी हो रही है. इसी को देखते हुए बेगूसराय में ट्रैफिक डीएसपी व्यवस्था कायम करने के लिए खुद मोर्चा संभालते हैं. बस ड्राइवरों के द्वारा सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी जाती है जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है. इसी वजह से ट्रैफिक डीएसपी ने आज थोड़ा सा बल प्रयोग किया लेकिन भूलवश मोहम्मद मकबूल के आंख में चोट लग गई है. फिलहाल पुलिस पीड़ित का इलाज करवा रही है. जल्द ही पीड़ित स्वस्थ हो जाएगा.