पुष्कर पराग,
मोतिहारी: कोरोना वायरस के असर से प्रभावित है होली का कारोबार,
*मोतिहारी* कोरोना वायरस के कारण जहां पूरी दुनिया दहशत के साये में जी रही है. वहीं, कोरोना वायरस ने अब कारोबार को भी प्रभावित करना शुरु कर दिया है. पूर्वी चंपारण जिले में भी कोरोना वायरस ने होली के बाजार को प्रभावित कर रखा है. बाजारों की गलियां सुनी है और दुकानों पर ग्राहकों की आवक कम है. यहां तरह-तरह के पिचकारी और मुखौटा के अलावा होली के अन्य सामानों की बिक्री काफी प्रभावित है. दुकानदारों की माने तो कोरोना वायरस के डर से लोग चाईनीज पिचकारी तो छुना नहीं चाहते है. जबकि लोकल पिचकारी भी खरीदने से लोग परहेज कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण होली कारोबार प्रभावित होने से जिले का चैंबर ऑफ कॉमर्स भी चिंतित है.होली के पिचकारी और अन्य सामानों में पैसा लगा चुके दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लोग बाजार में खरीददारी करने नहीं आ रहे है. अशोक कुमार के अनुसार उनलोगों ने होली के सामान में पूंजी लगा दिया है. लेकिन बिक्री नहीं होने से उनलोगों को अपनी पूंजी फंसने का डर सता रहा है.कोरोना वायरस के कारण होली का कारोबार प्रभावित होने से चैंबर ऑफ कॉमर्स भी चिंतिंत है. चैम्बर और कॉमर्स के कार्यकारिणी के सदस्य रामभजन ने बताया कि चैंबर लोगों को जागरुक करेगा और बताएगा कि होली के पिचकारी और अन्य सामान खरीदने से नहीं फैलता है. रामभजन के अनुसार अगर लोगों में कोरोना से दहशत की यही स्थिति रही, तो व्यवसायियों का व्यवसाय चौपट हो जाएगा.