रायपुर-अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ा रुख इख़्तियार कर लिया है। महासमुंद पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर के फिर से चेतावनी देते हुए कहा है कि- ‘अवैध शराब तस्करी करने वाले संभल जाएं, कोई बख्शा नहीं जाएगा। सनद रहे, यहां अब सरकार बदल चुकी है।बता दें कि पुलिस ने बागबाहरा में 384 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक 2 आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ से होली में खपाने के लिए यह शराब लाई गई थी। बरामद की गई शराब की कीमत 13 लाख 80 हजार बताई जा रही है। शराब की तस्करी करते बजरंग सिंह, नरेश कुमार, समीर ध्रुव, प्रदीप बाघ, अखिलेश मिश्रा, रामतिलक अग्रवाल, और सनत पटेल को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में शराब बिक्री को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया था कि किसी भी जिले में शराब की अवैध बिक्री पकड़ाई तो वहां के एसपी जिम्मेदारी होंगे।
रंजय कुमार