सलोनी श्रीवास्तव, संवाददाता
नारी शक्ति पुरस्कार 2020
हर वर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। आज हमारे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में नारी शक्ति पुरस्कार से कई महिलाओं को सम्मानित किए। उन महिलाओं में भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट भावना कांत, अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह, 2018 में साक्षरता परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली 98 वर्षीय कार्यायिनीअम्मा, शास्त्रीय गायिका कौशिकी चतुर्वेदी शामिल है । असाधारण उपलब्धि के लिए व्यक्तिगत महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार हर साल राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है।