कौशलेन्द्र पाण्डेय,
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष, डॉ. अनिल सुलभ ने बिहार वासियों को दी होली की शुभकामनाएं । अनिल सुलभ ने बताया शराबबंदी का होली पर बहुत अच्छा असर पड़ा, शराबबंदी को लेकर डॉ अनिल सुलभ ने नितीश कुमार का धन्यवाद किया । शराबबंदी की वजह से बिहार में शांतिपूर्ण होली मन पाया है। डॉ अनिल सुलभ ने बताया, उल्लास और उत्साह का महान लोकोत्सव है होली ! प्रेम और आनंद से संसार को सराबोर कर देने वाला यह रंगोत्सव भारत की उस महान वाणी ‘वसुधैव कुटुम्बक’ का प्रत्यक्ष रूप है, जो हमें सभी प्रकार के नकारात्मक भाव और द्वेष को मिटाकर, गिले- शिकवे भूल कर सबको गले लगाने की शिक्षा और प्रेरणा देता है। भारत की इस महान परम्परा में निहित मानव-जाति के एकत्व के श्रेष्ठतम विचार को हम अपनी चेतना और आचरण में उतारें ! आइए सब मिलकर इस होली को वसुधा का अमर-स्वर बना दें! हृदय को इतना विशाल बनाएँ कि उसमें सारा संसार समा जाए ! सर्वत्र प्रेम हो!