विशाल श्रीवास्तव, संवाददाता
होम लोन अब होंगे और सस्ते, SBI ने फंड आधारित उधार दर (MCLR) किया कम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश के सबसे बड़े ऋणदाता ने बुधवार (11 मार्च) को फंड आधारित उधार दर (MCLR) की अपनी सीमांत लागत को घटाकर 15 आधार अंक तक कर दिया है जो 10 मार्च से होंगे प्रभावी। यह ध्यान देने योग्य है इस नवीनतम कटौती के साथ, होम लोन सस्ते होने की संभावना है। चालू वित्त वर्ष में ऋणदाता द्वारा MCLR में यह लगातार 10 वीं कटौती है। MCL के बयान के अनुसार, MCLR अब एक साल के कार्यकाल के लिए 7.75% हुआ है, जो मौजूदा 7.85% है। यह दूसरी बार है जब SBI ने एक महीने में MCLR दरों में कटौती की है।