विशाल श्रीवास्तव, संवाददाता ।
मोबाइल फ़ोन खरीदना हुआ महंगा, GST दर हुआ 12% से 18% ।
वस्तु एवं सेवा कर (The Goods and Services Tax- GST) परिषद ने 14 मार्च को मोबाइल फोन की दर को 12% से बढ़ाकर 18% कर दिया। 14 मार्च को अपनी बैठक में, परिषद ने घरेलू रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) सेवा प्रदाताओं को भी राहत दी। इसने पूर्ण इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के साथ 5 % GST की अनुमति के साथ समानता लाने का फैसला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि परिषद ने वित्त वर्ष (18-19) के लिए GST9R और GSTR9C दाखिल करने की समय सीमा को 30 जून, 2020 तक बढ़ाने का भी निर्णय लिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि सालाना कारोबार के 5 करोड़ रुपये से अधिक करदाताओं के लिए दाखिल करना अनिवार्य होगा। जबकि पहले की समय सीमा 31 मार्च थी, टर्नओवर की सीमा 2 करोड़ रुपये थी। कहा जाता है कि वर्तमान आर्थिक मंदी और उपन्यास कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव के कारण उर्वरकों और फुटवियर पर दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसने वस्त्रों पर रेट युक्तिकरण के प्रस्ताव को स्थगित करने का भी फैसला किया। सूत्रों ने चैनल को बताया कि नंदन नीलेकणि ने GST Council के लिए एक विस्तृत प्रस्तुति दी और GST Network के ओवरहॉलिंग के लिए रोडमैप का प्रस्ताव रखा। नीलेकणी ने परिषद को आश्वासन दिया कि सभी प्रस्तावित परिवर्तनों को समायोजित करते हुए जनवरी 2021 तक सभी गड़बड़ियां सुलझा ली जाएंगी। जीएसटी परिषद ने आईटी ग्लिच की विस्तृत समीक्षा की। कहा जाता है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वर्तमान में सामने आ रही आईटी चुनौतियों पर एक प्रस्तुति दी है।