आनंद दुबे, संवाददाता /कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. बीसीसीआई ने पहले ही कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल के नए सीजन की तारीखों को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया है. इसी बीच कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता ने कोविड-19 महामारी के कम होने और आईपीएल के आगे बढ़ने की उम्मीद जताई है शाहरुख खान मुंबई में आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. बैठक से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक शाहरूख खान ने कहा, ”उम्मीद करते हैं कोविड-19 महामारी का जोर कम हो और आईपीएल आगे बढ़े.” शाहरुख खान के अलावा इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी भी हिस्सा ले रहे हैं.