विशाल श्रीवास्तव, संवाददाता।
नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा ने किया “गंगा अमंत्रण अभियान” (GAA) का आयोजन।
14 मार्च, 2020 को, नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा ने “गंगा अमंत्रण अभियान” (GAA) का आयोजन किया। GAA एक खुला पानी राफ्टिंग और कयाकिंग अभियान है। स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन 2011 में शुरू किया गया था। यह शुरुआत में राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण का संचालन कर रहा था जो 2016 में भंग कर दिया गया था। प्राधिकरण को राष्ट्रीय गंगा परिषद के साथ बदल दिया गया था। मिशन अब जल शक्ति मंत्रालय के तहत संचालित किया जा रहा है। यह सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत है।अभियान देवप्रयाग और गंगा सागर के बीच आयोजित किया जाता है। देवप्रयाग वह स्थान है जहाँ अलकनंदा और भागीरथी दो नदियाँ मिलकर रूप बनाती हैं। NMCG भारत में कई पर्यावरणीय, आर्थिक और सांस्कृतिक मूल्यों का आयोजन करता रहा है। यह मिशन में सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। जीएए इन कार्यक्रमों का एक प्रमुख हिस्सा है।