बिहार, पटना से कौशलेन्द्र पाण्डेय,
बिहार के पटना मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में कोरोना के चार संदिग्ध मरीजों को शनिवार को भर्ती कराया गया। भर्ती कराए गए संदिग्धों में एक दंपती भी शामिल हैं। इसमें पति अन्य राज्य के कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, वहीं पत्नी पटना के ही एक मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं। दोनों इटली से शनिवार को पटना लौटे हैं।एयरपोर्ट पर इनमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद इन्हें पीएमसीएच भेजा गया। यहां आइसोलेशन वार्ड में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा पटना के इसी अस्पताल में कोरोना के दो और अन्य संदिग्ध मरीज आए हैं। इसमें एक मरीज जमुई से आया है, जबकि दूसरा पटना की बुद्धा कॉलोनी का निवासी बताया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों भी पिछले दिनों विदेशों से आए हैं। सर्दी-खांसी जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने इन्हें पीएमसीएच भेजा है।