पुष्कर पराग /
पटना,कोरोना वायरस के कहर के बीच एक जो बड़ी खबर सामने आ रही है उसमें यह है कि पटना पर अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है । गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजधानी के लोहिया नगर में कौओं की मौत हुई थी।
इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जांच रिपोर्ट के अनुसार बर्ड फ्लू बीमारी की पुष्टि की गई है ।बता दें कि दो बार सैंपल जांच करवाया गया जिसमें एवियन इनफ्लुएंजा नामक बीमारी की पुष्टि हुई है।
जानकारी के लिए बता दें की पिछले दो माह में पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सूअरों और कौओं के अचानक मौत की घटना सामने आई थी ।इससे सतर्क सरकार ने अचानक हुई कौओं और सुअरों की मौत के सैंपल जांच कराने का निर्णय लिया।
मरे हुए पक्षी का सैंपल जांच कराने के लिए कोलकाता भेजा गया था। हालांकि पशुपालन विभाग अभी स्वाइन फ्लू के मामले से इंकार कर रहा है पर एनिमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन इंस्टिट्यूट स्वाइन फीवर से चोरों की मौत होने की बात स्वीकार कर रहा है।
वहीं दूसरी तरफ पशुपालन विभाग के द्वारा जिन इलाकों में कौवा और शुगर की मौत हुई है उसे सर्विलांस पर रखकर सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।