प्रिया सिन्हा /चीफ सब एडिटर.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के छोटे बेटे अभिमन्यु यादव लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) का दामन थाम सकते हैं।
बता दें कि एलजेपी में अभिमन्यु के शामिल होने की तारीख 27 मार्च तय हो गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए इसे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिमन्यु यादव की सियासी लॉन्चिंग के लिए बाकायदा टीम अभिमन्यु नाम की संस्था के तले पटना में 27 मार्च को एक बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई थी, जिसका नाम मिशन मार्च 2020 रखा गया था। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में एलजेपी चिराग पासवान के शामिल होने की संभावना भी थी। हालांकि, अभिमन्यु यादव अब भी खुलकर ये नहीं कहते हैं कि वो एलजेपी में शामिल होंगे, लेकिन जिस तरह से चिराग पासवान से उनकी नजदीकियां देखी जा रही हैं। इससे यह साफ कयास लगाया जा रहा हैं कि अभिमन्यु यादव एलजेपी का दामन थाम सकते हैं।
यूं तो #मिशन अभिमन्यु नाम से चलाने वाले अभिमन्यु यादव बिहार में बेहतरी के नाम पर युवाओं को इस मिशन से जोड़ने में लगे हुए हैं। और तो और अभिमन्यु को अपने पिता रामकृपाल यादव से विरासत में राजनीति मिली है। वहीं, एलजेपी का नेतृत्व युवा हाथों में है। ऐसे में उन्हें यह लगता है कि एलजेपी में जाने से उनकी विचारधारा को सियासी बल और उन्हें उचित जगह और सम्मान मिल सकता है।