विशाल श्रीवास्तव, संवाददाता।
भारत को सिर्फ कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ही नहीं बल्कि आर्थिक तबाही के लिए भी तैयार रहना चाहिए: राहुल गाँधी,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भारत को कोरोना वायरस से लड़ने के साथ साथ एक आर्थिक तबाही के लिए भी तैयार रहना चाहिए। उन्होंने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि यह तमिलनाडु के लोगों का “अपमान” है कि सांसदों को क्षेत्रीय भाषा के मुद्दे पर सवाल पूछने की अनुमति नहीं थी। राहुल गांधी ने कहा, “भारत को सिर्फ कोरोना वायरस के लिए ही नहीं, बल्कि आने वाली आर्थिक तबाही के लिए भी तैयार रहना चाहिए। अगले छह महीनों में हमारे लोग अकल्पनीय पीड़ा से गुजरने वाले हैं।”डी एम के, कांग्रेस और एन सी पी सहित विपक्षी सदस्यों ने मंगलवार को लोकसभा में यह दावा किया कि उन्हें प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं थी। कुछ विपक्षी सदस्य विरोध में खड़े हो गए जब गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आधिकारिक भाषा से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा, “लोगों को अपनी भाषा में बचाव, विश्वास करने और बोलने का अधिकार है।